Virtual Currency आभासी मुद्रा के प्रकार - भाग 2

Hindi Articles


virtual currency in Hindi part-2, virtual currency Hindi, bitcoins



इससे पहले भाग(Virtual Currency आभासी मुद्रा के प्रकार :- भाग 1) में हमने इसके प्रकार को शार्ट पैराग्राफ में थोड़ी जानकारी के साथ बताया और इस भाग-2 में वर्चुअल करेंसी के प्रकार के कुछ अन्य करेंसी के बारे में बता रहे है।और हो सकता है की इस विषय के और भी भाग बन सकते है। क्योकि वर्चुअल करेंसी का क्षेत्र बहुत बड़ा है तो विषय भी बढ़ते रहेगा। और इसके भाग आते रहेंगे ।


दुसरे भाग में शेष अन्य Virtual Currency का विवरण इस प्रकार हे :-


4) Dogecoin (XDG) डोगेकॉइन इस में भी मीनिंग (mining) मतलब पेसे जमा करने की प्रकिया और कॉइन के मुकाबले जल्दी हो जाती हे | Litecoin लाइटकॉइन की तरह इस में भी (Scrypt Algorithm) स्क्रीप्ट एल्गोरिथम का उपयोग किया जाता हे | इस के अविष्कारक का नाम बिली मार्कस (Billy Markus) और Jackson Palmer जैक्सन पामर हे, इसे सन 6 दिसम्बर 2013 को लॉन्च किया गया था | ये भी (open Source System) ओपन सोर्स सिस्टम पर काम करता हे | 200 से ज्यादा व्यापार में इसका इस्तेमाल किया जाता हे, इस की प्रोग्रामिग प्रोग्रामिंग c++(17) पर की गयी हे |



5) Faircoin (FTC) फेयरकॉइन को बनाने के पीछे काफी बड़ा सामाजिक उदेश्य था | इसे सन मई 2010 में स्पेन की एक संस्था ने बनाया हे था जिसे की Catalan Integral Cooperative (CIC) के नाम से भी जाना जाता हे | ये (Bitcoin) बिटकॉइन के Block Chain System का उपयोग करता हे लेकिन ज्यादा Construtive Degien के साथ | (Faircoin) फेयरकॉइन नए (Coin) कॉइन के लिए (Mining) मीनिंग और मिनिटिंग (Miniting) प्रकिया के उपर बिलकुल भी निर्भर नहीं हे | इसकी जगह इस में सर्टिफाइड वेलिडेशन (Certified Validation) और CDNS सिस्टम (System) का प्रयोग किया जाता हे | इस में (Bitcoin) बिटकॉइन ज्यादा (feature) फीचर हे | इस में Proof Of Cooperation का इस्तेमाल होता हे |



6) DASH (Dash) इसका पहले का नाम (Xcoin) एक्सकॉइन और (Darkcoin) डार्ककॉइन Dash डैश का अर्थ होता हे | डिजिटल (Digital) और (Cash) कैश ये एक Peer To Peer (Cryptocurrency) क्रिप्टोकरेंसी हे | इस में बिटकॉइन (Bitcoin) से ज्यादा feature मोजूद हे | जेसे (Instantsend) इंस्टेंटसेंड और (Privetsend) प्रिवेटसेंड Privetsend में user की जानकारी को पूरी तरह गुप्त रखा जाता हे | जबकि Instantsend में ट्रांसएक्शन बहुत जल्दी पूरा हो जाता हे | इस में Uncommon Algorithm का इस्तेमाल होता हे, X11 सॉफ्टवेर पर काम करता हे | इसकी ख़ासियत यहाँ हे की यह कम Powerful Hardware पर भी Run हो जाता हे | इसे सन जनवरी 2014 में लॉन्च किया था, इसके अविष्कारक का नाम Evan Duffield, Kyle Hagan इवान डफिल्ड, कइल हैगन हे



7) Peercoin पीयरकॉइन (PPC) ये पूरी तरह से बिटकॉइन (Bitcoin) के Protocol पर आधारित हे | दोनों में ही बहुत से (Source Code) सोर्स कोड मिलते जुलते हे | इसमें ट्रांसएक्शन को वेरीफाई (Verify) करने के लिए Proof Of Work और Proof Of Stake  दोनों टेकनिक (Technique) इस्तेमाल करना पड़ता हे | इसमे मीनिंग (MIning) और ट्रांसएक्शन (Transaction) दोनों ही में बहुत कम पॉवर लगता हे | ये भी MIT/X11 सॉफ्टवेर पर काम करता हे | इसमें SHA-256D Algorithm का इस्तेमाल किया जाता हे | इसे सन अगस्त 2012 में लाँच किया गया था | इसके अविष्कारक का नाम Sunny King, सनी किंग हे, इसकी प्रोग्रामिंग c++(17) भाषा में की गई हे |



8) Ripple रिप्पल (XRP) यहाँ एक बहुत ही फेमस क्रिप्टोकरेंसी हे | यह Distributed Open Source Protocol पर आधारित क्रिप्टोकरेंसी हे | रिप्पल (Ripple) एक Real Time Gross Settlement System हे | जो अपनी खुद की क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) चलता हे | Ripple User को Secure Instant और Globle Free Financial Transaction की सुविधा प्रदान करता हे, जिस का Chargeback नहीं होता हे | इसे सन जुलाई 2013 में लाँच किया गया था, इसके अविष्कारक का नाम (Chris Larsen & Jed Mccaleb ) क्रिस लार्सन, और जेड मैकालेब हे | इसकी प्रोग्रामिंग c++(37) भाषा में की गई हे और इसमें ECDSA Algorithm का इस्तेमाल किया जाता हे |



सम्बंधित पोस्ट :-





उम्मीद है आपको हमारी दी गयी जानकारी से  कुछ सिखने मिली। आप अपने दोस्तों के साथ भी इस जानकारी को शेयर करे। और इससे सम्बंधित जानकारी के लिए, ब्लॉग में रेगुलर आते रहिये। कोई सुझाव या जानकारी के लिए कमेंट करे।