Best Online Photo Editors Website

Hindi Articles

आपको Online Photo Editing के बारे में तो पता ही होगा। आपने अपने कंप्यूटर में बहुत से software भी चलाये होंगे। आप बिना किसी software के Online Photo edit /design कर सकते है। आपने ने Photoshop जैसे software का नाम तो सुना ही होगा या उसे चलाया भी होगा ठीक वैसे ही आप online photo/image को design कर सकते है बड़ी आसानी से।  इस पोस्ट के माध्यम से best online photo editing website के बारे में बताऊंगा। चलिए देखते है वो Best Photo Editing Website कोन सी है।


best photo editors
















Online photo/image editors को किस काम के लिए use कर सकते है  । 



आप अगर online काम करते है जैसे YouTube चलाते है या फिर Blog चलते है तो आप के लिए सबसे best option रहेगा की आप Online Photo editors को use  करें। क्या होता है जैसा की आप अगर अपने घर से या अपने computer के पास न हो। और आपको अपने blog या youtubeमें एक important update /post डालनी हो और आपके पास computer में photo editing वाली software नही है तो आपके सामने एक option है online photo editor का।  



  • YouTube video के लिए Thumbnail image । 

  • Business card design कर सकते है। 

  • Blog Post के लिए image |

  • Passport Size Photo बनाने के लिए। 

  • Greeting Card बना सकते है 

  • Poster image 

  • Facebook के लिए photo, cover photo 

  • Banner image 

  • Infographics 

  • Collages photos  

  • Any type of effects creation on photo


















Best Online Photo Editors Website



वैसे तो Internet में बहुत सी photo editing की वेबसाइट है। उसमे से हमने Top 10 photo editing website के नाम ही बता रहे है। 





1. Canva



एक नि:शुल्क Graphic Design Tools की  वेबसाइट है। canva का use बहुत ही सरल है जिसे drag न drop का इस्तेमाल करके आप बहुत ही high performance image, graphic बना सकते है। आज कल canva का use बहुत ही जायदा मात्रा में होता है क्योकि ये free n paid दोनों में होता है।   


canva graphic tools, canva online, design tools online





canva को use करने के लिए आपको कोई स्पेशल डिज़ाइन की जरुरत नहीं होती। यदि आप एक ब्लॉगर या ऑनलाइन मार्केटिंग के कामो से जुड़े है तो Canva Graphic tools अपने लिए बिलकुल परफेक्ट है। 


2. pixlr



Pixlr Editor. ये एक बहुत ही powerful photo editor है।  ये दिखने में बिलकुल Photoshop की तरह है। इसमें बहुत से effect के package available  है।  जिसको photoshop चलना अत है वो इसे बहुत हीअच्छे तरह चला सकता है।


pixlr editor







3. Fotor



Fotor Editor.  इसको use करना बहुत ही आसान है इसे User Friendly बनाया गया है। इसे  use करने के  expert होना जरुरी नही है। ये भी बहुत अच्छा editor है।


fotor editor







4. FotoJet



FotoJet Editor. एक ऐसा site है जहाँ से आप free में professional photo editing online कर सकते हो। इसमें बहुत से effects दिए गए है जिसकी मदद से आप professional image edits कर पाएंगे


fotojet editor







5.  Picmonkey



Picmonkey Editor. ये भी एक बहुत ही best editor साइट है इसमें आप तरह-तरह के design और effect दाल सकते है free में। इस interface बहुत ही खूबसूरत है और इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है।


picmonkey editor







6. Fun Photo Box



Fun photo box editor. ये भी एक beautiful online photo editing or Gif  animation create कर सकते है पर इस tool में थोड़ा टाइम लगता है। depend करता है आपकी इन्टरनेट की speed पर।


funphotobox editor







7. IpIccy



Ipiccy editor. इसके interface में function थोड़े कम है लेकिन यह भी user friendly  है। यह lite online editor है और fast काम करता है।


ipiccy editor







8.  Free online photo editor



Freeonlinephotoeditor.com जैसा की इसका नाम है free online photo editor है। इसके ख़ास बात यह है की जो भी हम effect apply करते है तो कुछ scanned time लगता है ये depend करता है इंटनेट की speed पर। वेसे तो मेरे हिसाब से सबसे ज्यादा इसी को इस्तेमाल करते है इसमें फोटो की size compressed होता है।


free online photo editor



  


9.  Befunky



befunky editor. इसके द्वारा graphic design, image edits, Creating Collages photo जैसे बहुत सेeffect वाले image बना  सकते है। 



befunky editor




10. Photomania 



photomania editor. इसको भी इस्तेमाल करना बहुत ही सरल है। इसमें बहुत से frame , effect available है।



photo mania editor




11. Photocat 



Photocat editor. इसके द्वारा graphic design, image edits, Creating Collages photo जैसे बहुत सेeffect वाले image बना  सकते है। 



photocat editor







जैसा की आपने देखा और पढ़ा इस पोस्ट में मैंने 10 best online photo editings की website आपको बताया है । इन website में लगभग सभी tools एक जैसे है और कुछ ज्यादा ही functional है, कुछ advance भी है। इन वेबसाइट के जरिये से आप बहुत ही professional image बना सकते है।





उम्मीद है आपको ये पोस्ट अच्छा लगा। इस पोस्ट को ज्यादा-ज्यादा share करे। और इस पोस्ट से related कोई प्रसन हो तो निचे कमेंट करे। वेबसाइट में visit करने के लिए आपका बहुत धन्यवाद। और हमने जुड़े रहने के लिए ईमेल द्वारा subscribe करे।