Income Tax E-Verification Source (आयकर ऑनलाइन सत्यापन माध्यम)

Hindi Articles

Income Tax  E-Verification Source

आयकर विवरणी (Returns) के ऑनलाइन सत्यापन के लिए अनिवार्य दस्तावेज और माध्यम इस प्रकार हे | और ये दस्तावेज एवं माध्यम आपके आयकर अकाउंट और पेनकार्ड (Pan Card) से जुड़े (link) होना चाहिए | इस में आपके आयकर अकाउंट के ID और Password भी अनिवार्य हे | और जिस माध्यम का आप चुनाव करते हे उसके अकाउंट के ID और Password भी अनिवार्य रूप से आवश्यक हे |

1. आधार कार्ड (Aadhar Card)  में आपका का नाम, पता, ईमेल, मोबाइल नंबर, सही और आयकर अकाउंट के अनुसार ही होना चाहिए | जेसे दोनों में नाम, पता अलग न हो और मोबाइल नंबर, ईमेल, वर्तमान समय में सक्रीय (Active) होना चाहिए | इसमें ऑनलाइन सत्यापन प्रक्रिया अन्य माध्यमो से जल्दी पूर्ण हो जाती हे | इसका (OTP) 10 मिनिट के लिए ही (Active) वेध रहता हे | इस माध्यम में आपको आधार नंबर भी साईट पर डालकर लॉगइन करना होगा |

2. बैंक अकाउंट (Bank Account) वर्तमान समय में कई सरकारी एवं गैरसरकारी बैंक भी नेटबैंकिंग (Net Banking) के माध्यम से ऑनलाइन सत्यापन की सुविधा प्रदान करते हे इसलिए नेट बैंकिंग से लॉगइन कर आयकर विभाग की साईट पर आयकर विवरणी (Returns) ऑनलाइन सत्यापन कर सकते हे | इस माध्यम में आप बैंक अकाउंट नंबर से भी अपनी आयकर विवरणी (Returns) ऑनलाइन सत्यापित कर सकते हे | इस माध्यम का उपयोग करने से आपका रिफंड भी सीधे आप के बैंक अकाउंट में आ जाता हे | इस में भी आपका का (Pancard)  ईमेल, मोबाइल नंबर, सही और बैंक अकाउंट के अनुसार ही होना चाहिए | जेसे दोनों में नाम, पता अलग न हो और मोबाइल नंबर, ईमेल, वर्तमान समय में सक्रीय (Active) होना चाहिए |

3. डीमेट अकाउंट (Demat Account) वर्तमान समय में कुछ ब्रोकिंग कंपनी भी ऑनलाइन सत्यापन की सुविधा प्रदान करती हे | इस माध्यम में आपको Demat Account Number और DP,Client ID का विवरण देकर आयकर विवरणी ऑनलाइन सत्यापित कर सकते हे | पर इस माध्यम का उपयोग करने से आप का रिफंड डीमेट अकाउंट में प्राप्त नहीं होगा | वो केवल आपके द्वारा चुने बैंक अकाउंट में या जो बैंक अकाउंट आपके आयकर अकाउंट से जुड़ा हे उसी में प्राप्त होगा | इस में आपका का नाम, पता, ईमेल, मोबाइल नंबर, (Pancard) सही और डीमेट अकाउंट के अनुसार ही होना चाहिए | जेसे दोनों में नाम, पता अलग न हो और मोबाइल नंबर, ईमेल, वर्तमान समय में सक्रीय (Active) होना चाहिए |

इन में से किस भी माध्यम का चुनाव करने पर आपको (EVC) Electronic Verification Code प्राप्त होगा | इस (EVC) को आप आयकर विभाग की साईट में जाकर अपने आयकर अकाउंट में लोगिन कर (EVC) कोड को डालकर अपनी आयकर विवरणी (Returns) का ऑनलाइन सत्यापन कर सकते हे | ये (EVC) 72 घंटे के लिए वेध रहता हे |

इन माध्यमो के आभाव में आप को अपनी आयकर विवरणी (Returns) की प्रति आयकर विभाग के पंजीकृत पते पर प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से भेजकर सत्यापित करनी होगी | इस प्रक्रिया में समय भी बहुत लगता हे और त्रुटि की भी सम्भावना रहती हे, वेसे अधिकारिक समय 72 घंटे हे |